कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते भारत में PPE किट का उत्पादन भी तेज कर दिया है। इस किट का उपयोग विभिन्न अस्पतालों मे तैनात डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाता है इसके साथ साथ पेरा मिलेट्री फोर्स आर्मी और एयरपोर्ट पर तैनात लोग भी इस किट का उपयोग करते है। कोरोना से पीड़ित लोगो उपचार मे इस किट का उपयोग काफी बढ़ गया है। इसे केवल एक ही बार उपयोग किया जाता है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना का ईलाज कर रहे डॉक्टर्स और अन्य स्टॉफ ने PPE ( Personal Protection Equipments ) किट न मिलने की शिकायत की थी जिससे राजनीतिक चर्चा रही। देश मे लगभग रोज एक लाख ppe किट की आवश्यकता है लेकिन सरकार के मुताबिक वर्तमान में रोज केवल 12 हजार ppe किट बन रही है जो की चिंता का कारण है।
PPE किट का उपयोग कब करे।
PPE का उपयोग तब किया जाता है जब इन्फेक्शन या संक्रमण फैलने की संभावना होती है जैसे कोरोना जैसे संक्रमण की देखभाल या इलाज के दौरान डॉक्टर्स और नर्स द्वारा पहना जाता है। संक्रमण शरीर के किसी भी पार्ट्स के द्वारा फेल सकता है। इसलिए अलग-अलग बॉडी पार्ट्स को इन्फेक्शन से बचाने के लिए अलग-अलग PPE's बाजार में मिलते है। जैसे -
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment