2 अप्रैल 2022

युगपुरूष स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 बातें हमेशा याद रखे ।

10 things of Swami Vivekananda
स्‍वामी विवेकानंद की इन 10 बातों को आपने जीवन मे आमल करने आपका जीवन सफल हो जाएगा स्‍वामी विवेकानंद जी ने खास कर युवाऔ को प्रेरणा दी । उनके अच्‍छे कार्य के कारण उन्‍है इतिहास में नई पीढ़ी याद करेगीं ।

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 बातें हमेशा याद रखे ।

  1.   जब तक आप खुद पर विश्‍वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्‍वास नहीं कर सकते ।
  2.   व्‍यक्ति को दास के रूप में नहीं बल्कि स्‍वामी के रूप में  काम करना चाहिए।
  3.   कोई भी  काम पुरी लगन और ईमानदारी से करें ।
  4.   सफल होने के लिए जोखिम जरूर  उठाए  ।
  5.   पढ़ने के लिए एकाग्रता  जरूरी  हैं ।
  6.   किसी भी काम को लक्ष्‍य बनाकर करों ।
  7.   खुद पर विश्‍वास रखे  क्‍योकि आप से ज्‍यादा अपके बारे में  कोई नहीं जानता ।
  8.   व्‍यक्ति की जैसी सोच होती हे वह  वैसे बन जाता है ।
  9.   खूद को मजबूत  समझोंगे  तो आप मजबूत बनोगे ।
  10.   सफल बनने के लिए अनुशासित रहना  पढ़ेगा ।   

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment