स्वामी विवेकानंद की इन 10 बातों को आपने जीवन मे आमल करने आपका जीवन सफल हो जाएगा स्वामी विवेकानंद जी ने खास कर युवाऔ को प्रेरणा दी । उनके अच्छे कार्य के कारण उन्है इतिहास में नई पीढ़ी याद करेगीं ।
स्वामी विवेकानंद की ये 10 बातें हमेशा याद रखे ।
- जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते ।
- व्यक्ति को दास के रूप में नहीं बल्कि स्वामी के रूप में काम करना चाहिए।
- कोई भी काम पुरी लगन और ईमानदारी से करें ।
- सफल होने के लिए जोखिम जरूर उठाए ।
- पढ़ने के लिए एकाग्रता जरूरी हैं ।
- किसी भी काम को लक्ष्य बनाकर करों ।
- खुद पर विश्वास रखे क्योकि आप से ज्यादा अपके बारे में कोई नहीं जानता ।
- व्यक्ति की जैसी सोच होती हे वह वैसे बन जाता है ।
- खूद को मजबूत समझोंगे तो आप मजबूत बनोगे ।
- सफल बनने के लिए अनुशासित रहना पढ़ेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment