9 दिस॰ 2021

सी डी एस जनरल बिपिन रावत का सफर।

देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टॉप ( सी डी एस ) जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नूर में बुधवार 8 दिसंबर 2021 को हेलीकॉप्टर MI-17V5  हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य 11 लोगो की मौत हो गई।जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के  वेलिंग्टन स्थित सैन्य स्टॉफ कॉलेज के एक समारोह में दिल्ली से जा रहे थे।

जनरल बिपिन रावत का सफर

  • दिसंबर 2019 को जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला CDS ( chief of defence staff india ) बनाया गया था।
  • जनवरी 1979 में  मिजोरम की सेना में प्रथम नियुक्ति हुई थी। 
  • बिपिन रावत ने उसी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।
  • इनके पिता LS रावत सेना के लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर थे।
  • बिपिन रावत का जन्म पौड़ी गढ़वाल जिले हुआ था।
  • वे IMA देहरादून में सोर्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित थे।
  • उन्होंने 2011 में चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन  Phd की थी।
  • 1978 में गोरखा राइफल्स में कमीशन ऑफिसर बने।
  • 2016 में सेना प्रमुख का पद संभाला था। 
1999 के कारगिल युद्ध के बाद देश की सुरक्षा के लिए व रक्षामंत्री के सलाहकार के रूप में CDS  की नियुक्ति महसूस हुई जिसे 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से इस पद की नियुक्ति की घोषणा की इस प्रकार तीनो सेनाओं के बिच तालमेल सुनिश्चित करने के लिए इस पद की नियुक्ति हुई।और जनवरी 2020 में जनरल बिपिन रावत ने प्रथम बार इस पद को संभाला था।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment