15 दिस॰ 2021

भारत ने जीते मिस यूनिवर्स और मिस वर्ड के ख़िताब।

Harnaaz Sandhu's Miss Universe 2021

भारत में मिस यूनिवर्स का ख़िताब 

11 दिसंबर 2021 में इजराइल में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में  चंडीगढ़ की रहने वाली 21 वर्ष की हरनाज संधू ने यह ख़िताब जीत लिया। हरनाज संधू 70 वी मिस यूनिवर्स चुनी गई। भारत को यह ख़िताब 21 साल बाद मिला। जबकि वर्ष 2000 में साइप्रस में हुए मिस यूनिवर्स का ख़िताब भारत की लारा दत्ता ने यह ख़िताब जीता था। और 1994 में फिलीपींस में हुए मिस यूनिवर्स  का ख़िताब भारत की सुष्मिता सेन ने इस ख़िताब को अपने नाम किया था। 

भारत में मिस वर्ड का ख़िताब

भारत में सबसे पहले मिस वर्ड का ख़िताब 1966 को लंदन में हुए मिस वर्ड प्रतियोगिता में भारत की लारा दत्ता ने यह ख़िताब जीता था। 1994 में सन सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय ने जीता था। 1997 में सेशेल्स में हुए इस प्रत्योगिता में डायना हेडेन ने यह ख़िताब जीता। 1999 में युक्ता मुखी ( लंदन ) , 2000 में प्रियंका चोपड़ा ( लंदन )  ,और 2017 में मानुषी छिल्लर ने हेनान में  मिस वर्ड का ख़िताब जीता था।  

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment