' जय भीम ' Jaybhim एक तमिल फिल्म है जो 2 नवंबर 2021 अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई। यह फिल्म तमिलनाडु के एक आदिवासी समुदाय पर सन 1993 में पुलिस की बर्बरता पर आधारित एक सच्ची घटना पर बनाई गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर Gnanavel TJ , प्रोड्यूसर सूर्या शिव कुमार , संगीत निर्देशक सीन रोल्डन और प्रकाश राव जैसे कलाकारों ने बनाई। यह फिल्म पुरी तरह भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर आधारित है।
जय भीम फिल्म की कहानी
इस फिल्म में एक आदिवासी समुदाय जो सांप और बिच्छु पकड़ने का काम करने वाले एक व्यक्ति जिसे राज कनु की है वे भट्टे पर काम करता है । जिसके परिवार में उसकी पत्नी संगिनी ( गर्भवती )और उसकी बेटी होती है।एक दिन गांव में सरपंच के घर सांप निकलता है और कनु को सांप पकड़ने के लिए बुलाया जाता है जिससे वे उनके घर के सारे जैवर देखता है। एक दिन उस गांव के प्रधान के घर चोरी हो जाती है और चोरी का इल्जाम राज कनु पर लगा दिया जाता है जिससे पुलिस उन्हें घसीट कर पुलिस थाने ले जाती है और उसके साथ काफी मारपीट करती है व जुल्म कबूल करने के लिए कहती है।जिसने चोरी नहीं की भला वे जुल्म कैसे कबूल करेगा।एक दिन पुलिस की कस्टीडी में राजा कनु की मौत हो जाती है और थाने से एक्सीडेंट के द्वारा मौत करार दी जाती है। जिससे संगिनी पूरी तरह से टूट जाती है और उन्होंने अपना केस ह्यूमन राइट वकील चंद्रु ( मद्रास हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज ) ( सूर्या ) को सौपा। प्रोड्यूसर सूर्या ने संविधान और कानून को सलाखों पर रखकर काफी ज्यादा लड़ाई लड़कर संगिनी को न्याय दिलाया और इसमें उनका साथ DSP बने प्रकाश राज ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment