25 अग॰ 2021

भारत में मोबाइल फोन और टीवी की शुरुआत कब हुई जाने।

know when mobile phones and tv were introduced in india
टेक्नोलॉजी दिनों दिन बढ़ती जा रही है और ये आगे बढ़ती ही जाएगी जिससे हमारी जिंदगी में भी काफी बदलाव आता जायेगा टेक्नोलॉजी कभी न रुकने वाली घड़ी है।

भारत में मोबाइल फोन की शुरुआत।

मोबाइल फोन आजकल लोगों के जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है  मोबाइल के बिना लोगों को चैन नही आती है  भारत में इस समय 50 करोड़ से अधिक लोग स्मार्ट फोन का यूज़ कर रहे है । इस मोबाइल क्रांति की शुरुआत भारत में 31जुलाई 1995 से हुई थी जब बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने तत्कालीन केन्द्रीय संचार मंत्री सुखराम से पहली बार फोन पर बात की थी। तब से लेकर अज तक लगातार मोबाइल क्रांति आगे बड रही है  पहले आउटगोइंग कॉल और इनकमिंग कॉल दोनों के पैसे लगते थे किन्तु आज भारत स्मार्टफोन  मैन्युफैक्चरिंग में एक अग्रणी देशों में शामिल है।

भारत में टीवी ( टेलीविजन ) की शुरुआत।

टेलीविजन के आने से लोगो की जिंदगी काफी बदल गई है। भारत में Black And White टीवी की शुरुआत 15 सितंबर 1959 से हुई थी। उसके बाद 25 अप्रैल 1982 में चेन्नई ( मद्रास ) से रंगीन टीवी की शुरुआत हुई और नवंबर 1982 में भारत ने ऐशियाई खेलों की मेजबानी कर रंगीन टीवी पर प्रसारण किया।इसी कारण 1980 के  दशक को दूरदर्शन का युग कहा जाने लगा व आज हम रंगीन टीवी से स्मार्ट टीवी का यूज़ कर रहे है।    

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment