19 नव॰ 2020

जानिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जीवनी ।

know the biography of former madhyapradesh chief minister kamalnath
कांग्रेस के गद्दावर और चाणक्य कहे जाने वाले कमलनाथ का जन्म Up के कानपूर में 18 नवंबर 1946 में हुआ। इनकी स्कूली पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई। और कानपुर के DAVV कॉलेज से कानून की डिग्री व कोलकाता के ST. Xavier's College से कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की।और उनकी दोस्ती तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रागाँधी के बेटे संजय गाँधी से हुई।कमलनाथ और संजयगांधी की दोस्ती इतनी मजबूत थी की कमलनाथ को इंद्रागाँधी का तीसरा बेटा कहा जाने लगा । और 1977 में इमरजेंसी के दौरान एक नारा दिया गया इंद्रागाँधी के दो भाग संजय गाँधी और कमलनाथ। इमर्जेन्सी के बाद जब गैर कांग्रेसी सरकार बनी तब संजयगाँधी को अपने पद के दुरूपयोग के मामले में तिहाड़ जेल भेज दिया।तब कमलनाथ ने अपने दोस्त के बचाव के लिए तिहाड़ जैल में जज से ही भीड़ गए जिससे उनके ऊपर 500 रूपये का जुर्बाना लगाया गया और जब उन्होंने देने से मना किया तो उन्हें भी तिहाड़ जैल में बंद कर दिया। रिहाई के बाद इंद्रागाँधी के नेतृत्व में पहली बार लोकसभा का चुनाव 13 दिसंबर 1979 छिंदवाड़ा में लड़ा और 1980 से लेकर अब तक 9 बार छिंदवाड़ा में सांसद बने।और छिंदवाड़ा के आदिवासियों के उत्थान के लिए कई काम किए। उन्हें देश के सबसे अमीर सांसद भी कहा जाता है। कमलनाथ को केंद्र में मंत्री बनने के लिए उन्हें 11 साल लग गए और सबसे पहले 1991 में पर्यावरण मंत्री बने। हवाला कांड में नाम आने से 1996 के आम चुनाव में नहीं लड़ पाए इसकी जगह उनकी पत्नी अल्कानाथ ने लड़ा और जीत हुई। किंतु इनकी पत्नी ने एक साल बाद इस्थिपा दे दिया और कमलनाथ ने उप चुनाव लड़ा परन्तु बीजेपी के सुंदरलाल पटवा से वे हर गए। वर्ष 2014 में छिंदवाड़ा से कांग्रेस की केवल दो सीट आई जिसमे कमलनाथ की एक थी।कमलनाथ और उनके परिवार की छिंदवाड़ा में 23 कंपनिया और आलीशान फॉर्महॉउस है उनका सारा काम उनके दो बेटे बकुलनाथ और नकुलनाथ देखते है। दिसम्बर 2018 में कमलनाथ लोकसभा चुनाव जितने के बाद मध्यप्रदेश के 18 वे मुख्यमंत्री बने। परन्तु ज्योतिरादित्य सिंदिया के साथ 28 विधायकों के बीजेपी में चले जाने से कमलनाथ की सरकार गिर गई।और अक्टूबर 2020 में हुए उपचुनाव में फिर हर का सामना करना पड़ा। कमलनाथ राजनीति के मंझे नेता है।  

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment