30 जुल॰ 2020

अपने फोन में कभी भी थर्ड पार्टी एप डाउनलोड न करें

अक्सर हम टीवी , Newspaper और इंटरनेट पर सुनते है कि इंटरनेट की दुनिया में हम अपना डाटा कैसे सुरक्षित रखे।  तो में आपको ऐसे ही इंटरनेट पर हम अनजाने में क्या - क्या गलती करते है बताने जा रहा हु। सबसे पहले हम whatsapp की बात करे तो whatsapp सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला Application है भारत में हर स्मार्ट फोन यूजर इसका Use करता है। ऐसे में whatsapp जैसे ही कई App Google Play  Store पर मौजूद है। जिनका data Encrypted नहीं होता है जिसके कारण कोई भी हैकर्स इनके डाटा को एक्सेस कर सकते है और इन थर्ड पार्टी App का इस्तेमाल करने वाले यूजर का डाटा आसानी से चुराया जा सकता है और उनका मिसयूज ( Misuse ) किया जा सकता है।
never download third party app in your phone

Whatsapp Update

Whatsapp से जुड़े Update देने वाली Website - wabetainfo.com ने Tweet कर कहा कि अगर आप Modify ( थर्ड पार्टी ) App यूज़ करते है तो आपका Whatsapp Account Banned भी हो सकता है। ऐसे थर्ड पार्टी App आपको भले ही 20 गुना ज्यादा Feature देता है लेकिन आपका डाटा Secure नहीं होता है। ऐसे Modifying Apps से बचने के लिए wabetainfo वेबसाइट और twitter  - @WABetaInfo पर लगातार अपडेट देती है। और whatsapp में भी निरंतर अपडेट आते रहते है। ऐसे में whatsapp User को चाहिए की वे निरन्तर whatsapp एप्लीकेशन को Update करते रहे। और अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखे। अगर आप whatsapp में कोई नया फीचर तुरंत उपयोग करना चाहे तो Whatsapp का Beta Version Download कर सकते है।

Whatsapp End to end encryption

End to end Encripted data secure Whatsapp
Whatsapp का यह फीचर बहुत ही Security प्रदान करता है खास कर यह फीचर Developers और सर्वर में काम करने वाले लोगो से डाटा चोरी से बचाते है। इस फीचर को On करने से आपकी सभी चैट जैसे Message , Audio , Video और Documents Encripted हो जाते है जिससे कोई भी Developers को आपके डाटा समझ नहीं आता जिससे वे आपके personal डाटा को नहीं चुरा सकते। अपने Personal डाटा को Encripte करने के लिए -
    1. सबसे पहले अपने Whatsapp Application को Open करें।
    2. अब आप अपने किसी Contact Person पर क्लिक कर उसकी Profile खोले।
    3. Profile में Left ऊपर hamburger ( आम तोर पर तीन लाइन ) पर क्लिक करें।
    4. जिससे Verify Security Code पर क्लिक करते है जिससे एक QR कोड दिखेगा। जिसे दूसरे Whatsapp से जिससे हम अपनी Chat Secure करना चाहते है उससे स्कैन कर Verify कर लेते है। वेरीफाई होने के बाद इन दोनों Whatsapp बिच चैटिंग के डाटा Secure हो जाते है। QR कोड किसी दूर बैठे व्यक्ति को Send कर वेरीफाई कर सकते है।

      कोई टिप्पणी नहीं:
      Write comment