रिलेशनशिप में ये गलतियां न करे
- जब हम किसी घरेलु रिलेशनशिप के कारण दुखी या उदास होते है तो हम सोचते है की ये बात हम अपने दोस्तों को बातए जो की सही नहीं है क्योकि कपल्स (पति पत्नी ) के बिच अक्सर झगड़े होते रहते है और बाद में ये नार्मल हो जाते है ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को ये बात बताते है तो ये बात लम्बे समय तक चलती है। और जब ये बात अपने पार्टनर को पता चलती है तो दुरी बढ़ने के चांस भी बढ़ जाते है। इसलिए अपने घर की बात हो सके तो बहार नहीं जाने देना चाहिए।
- अपने पार्टनर के बारे में या उनके परिवार के बारे में कभी भी अपने दोस्तों को नहीं बताए क्योकि अगर ये बाते जब अपने पार्टनर को पता चलेगी तो कभी भी आपके ऊपर भरोशा नहीं करेंगे और कभी आपको सच्चाई नहीं बातएंगे। इसलिए एक दूसरे की चुगली न करे।
- अपने दोस्तों को अपने पार्टनर के पुराने रिलेशनशिप के बारे में कभी न बातये क्योकि इससे नकारात्मकता ही बढ़ती है। क्योकि ये बातें आपके पार्टनर ने इन बातो पर आपके पार्टनर को पूरा विश्वास है तभी तो आपको इन बातो का पता चला है। अपने दोस्तों के साथ मजाक में बात कर उनका भरोसा न तोड़े। अपने पार्टनर पर भरोसा बनाये रखना आपके हाथ में होता है।
- कभी भी के सामने अपने पार्टनर की तुलना दूसरे से न करे। अगर आप एक्स की तारीफ करे और मौजूदा पार्टनर की बुराई करते है और जब ये बातें अपने सागे पार्टनर को पता चलती है तो उन्हें कितना दुःख होगा क्योकि कभी भी कोई बात छिपती नहीं है एक दिन सामने आती ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment