प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात सबसे पहले 3 अक्टुम्बर 2014 में शुरू किया गया था। जिसमे प्रधान मंत्री महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से भारत के नागरिको से बात करते है।और उनके पत्रों व ऑडियो संदेश का जवाब देते है। जनवरी 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधान मंत्री के साथ मन की बात में शामिल हुए थे और भारत की जनता के सवाल जवाब सुने।नरेंद्र मोदी ने पहली मन की बात 2014 में विजयदशमी के दिन टेलीविज़न और दूरदर्शन पर प्रसारित की थी जिससे की सुदूर गावों तक उनकी आवाज पहुंच सके क्योकि गावों टेलेविज़न और लाइट की कमी थी।रेडियो ही ऐसा माध्यम था जिसके जरिए 90 प्रतिशत आबादी तक आवाज पहुंचाई जा सकती थी। लेकिन आजकल स्मार्टफोन और टेलीविज़न लगभग सभी गावो तक पहुंच गए है। प्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम में गैर सरकारी जैसे FM रेडियो स्टेशन को भी प्रसारित करने की अनुमति दी गई इसके आलावा MM रेनबो ,DD भारती ,DD किसान ,एवं A I R एंड्रॉइड मोबाइल App ,आल इंडिया रेडियो लाइव , IOS और Windows पर भी सुन सकते है।
Mann ki bat ( मन की बात )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात आप 1922 पर कॉल कर के भी सुन सकते है पहले यह टोल फ्री नंबर +91 8190881908 थे लेकिन इतने नंबर याद रखने में दिक्कत आती थी इसलिए दूर संचार मंत्रालय ने 1922 टोल फ्री नंबर BSNL और अन्य ऑपरेटर्स को शार्ट कोड तैयार करने के निर्देश दिए थे।प्रधानमत्री की मन की बात आप मोबाइल Aap My Gov , रेडियो , टेलीविज़न और https://www.mygov.in/ वेबसाइट पर विजिट कर भी सुन सकते है।
मन की बात 2.0 की 13 वी कड़ी
28 जून 2020 को प्रधानमंत्री ने 2.0 की 13 वी कड़ी में मोदी ने कोरोना वायरस ,लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सेनिको के झड़प में मारे गए 20 वीर सेनिको को याद किया और उनकी इस शहादत को सलाम किया,पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव को उनकी जन्म शताब्दी में याद करते हुए कहा की जब हैदराबाद के निजाम ने 'वन्दे मातरम ' गाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया तब खिलाफत आंदोलन में सक्रीय रूप भाग लिया तब वे केवल 17 साल के थे।प्रधानमंत्री ने लोगो के मन में उठ रहे सवाल - ' 2020 संकट का साल "पर भी कहा लोगो के मन में ये सवाल उठना स्वाभाविक भी है क्योकि इसी साल कोरोना , टिड्डियों का हमला ,अंफान तूफान आए । लेकिन ऐसा नहीं है संकट पहले भी आये और आते रहेंगे हमें इनसे लड़ना है।
अपने मन की बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाए
प्रधानमंत्री तक अपने मन की बात कई माध्यमों से पहुंचाई जा सकती है जैसे -
- https://www.pmindia.gov.in/en/main/
- narendramodi 1234 @gmail.com
- + 91 1800-110-031
- 18002090920 (Give misscall and get SMS narendramodi App Link)
उपरोक्त प्लेटफार्म के माध्यम से आप अपनी मन की बात प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय तक पंहुचा सकते है वैसे प्रधामंत्री सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है आप उनके twetter -
ध्यान रखे -
प्रधानमंत्री या पीएमओ को आप अपने अच्छे संदेश( ideas) ही भेजे। बात भी विनम्रता से करे। ताकि मन की बात कार्यक्रम में आपके सन्देश की को बताया जा सके।
- @PMOindia या
- @narendramodi
ध्यान रखे -
प्रधानमंत्री या पीएमओ को आप अपने अच्छे संदेश( ideas) ही भेजे। बात भी विनम्रता से करे। ताकि मन की बात कार्यक्रम में आपके सन्देश की को बताया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment