9 अप्रैल 2020

ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आवश्यक टूल्स।

Friends ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कुछ आवश्यक टूल्स का उपयोग करने से पोस्ट का SEO बढ़ जाता है और पोस्ट भी दिखने में अच्छी लगती है। आज में ऐसे ही आवश्यक टूल्स आपके लिए लाया हु जिसे आप यूज़ कर अपने ब्लॉग की seo बढ़ा सकते हो। और एक ब्लॉग पोस्ट के लिए आपको इन टूल्स की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। CSS और html कोड पर Click करके आप कोड गूगल ड्राइव से downlode कर सकते है। सबसे पहले आप Preview देख सकते है -
essential tools for writing blog posts.
1. Dropcap

इस टूल का उपयोग ब्लॉग पोस्ट मे किसी word के पहले वर्ण को बड़ा दिखने के लिए किया जाता है। इसके लिए सबसे  पहले  CSS  कोड ब्लॉग लॉगिन करके theme -> edit theme मे ]]></b:skin> को find कर उसके ऊपर पेस्ट कर दे और थीम को सेव करे। उसके बाद html कोड <span class="dropcap">Y</span> ब्लॉग की पोस्ट मे html मे जाकर जिस वर्ण को बड़ा करना उसे Y की जगह पेस्ट कर दे।  

2. Blog post table

इस टूल का उपयोग ब्लॉग पोस्ट मे टेबल बनाने के लिए किया जाता है। इसके लिए Html कोड सीधे ब्लॉग की पोस्ट या पेज मे पेस्ट किया जाता है। टेबल को अपने अनुसार मैनेज भी कर सकते है।

3. Downlode Button

ब्लॉग पोस्ट या पेज मे इस टूल का उपयोग किसी फाइल या डॉक्यूमेंट को Preview या Downlode करने के लिए किया जाता है इसके लिए html कोड को सीधे पोस्ट की एचटीएमएल मे पेस्ट कर दिया जाता है।

4. blockquote

इस टूल का उपयोग ब्लॉग पोस्ट मे किसी कंटेंट्स को quoted या बॉक्स मे लिखा जाता है जिससे Readers को स्पस्ट दिखाई देता है। इसमें blockquote के बैकग्राउंड कलर भी चेंज किया जा सकता है। इसके लिए भी html कोड को सीधे ब्लॉगपोस्ट मे पेस्ट किया जाता है।

5. Blink Text or image

इस टूल का उपयोग ब्लॉग पोस्ट मे किसी विशेष नोटिफिकेशन या  हाईलाइट किया जाता है जो ब्लींक करता है इसके लिए CSS कोड ब्लॉग लॉगिन कर html -> edit html मे ]]></b:skin> find कर उसके ऊपर पेस्ट कर दिया जाता है उसके बाद html कोड <span class="blink"> BLINK </span> ब्लॉग पोस्ट में पेस्ट कर दिया जाता है। 

6. Post Title Underline

इस टूल का उपयोग किसी लिंक या पोस्ट Title के निचे अंडरलाइन के लिए किया जाता है इसके लिए केवल CSS कोड को ब्लॉग लॉगिन करकर theme - > edit theme मे ]]></b:skin> find करके उसके ऊपर पेस्ट कर दिया जाता है।

7. Blog Contents Secure

इस टूल के द्वारा अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स को कॉपी पेस्ट होने से बचा सकते है इसके लिए html कोड ब्लॉग को लॉगिन कर theme - > edit html मे <head> find कर उसके निचे पेस्ट कर देते है। या एक अन्य html  कोड जिसे ब्लॉग के Gadget मे पेस्ट कर देते है।


फ्रेंड्स ऊपर दी गई पोस्ट Writing Tools आपको कैसे लगे। या आपको कोई और टूल्स की जरुरत है हमे आप Comment मे बताए। मैं जरूर आपकी सहायता करने की कोशिस करुगा धन्यवाद !

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment