6 अप्रैल 2020

क्या कोरोना वायरस हवा में फैलता है ?

दुनियाभर मे कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से लोगो मे कई अफवाह फैली है कुछ इसे हवा मे फैलने वाला वायरस बता रहे है।अभी हल ही मे CNBC वेबसाइट के आर्टिकल ने दावा किया है की कोरोना वायरस एक खास सेटअप मे हवा मे टिक सकता है। ऐसे ही 17 मार्च 2020 मे अमेरिका की नेशनल ऑफ़ हेल्थ ( NIH ) ने कहा है की CoronaVirus हवा मे तीन से चार घंटे तक जीवित रह सकता है। Whatsapp और Facebook पर ऐसे  कई मैसेज वायरल हो रहे है जिसमे कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस स्टील पर 2 घंटे ,प्लास्टिक पर 3 से 4 घंटे और हवा मे 8 घंटे तक जीवित रह सकता है।
Does corona virus spread in air
कोरोना वायरस के फैलने का सच


कोरोना वायरस अगर सच मे हवा मे फैलता है तो घर मे किसी एक को कोरोना होने पर घर के सारे सदस्य और पडोसी को कोरोना हो सकता है। who की दक्षिणपूर्व एशिया की प्रमुख डॉ पूनम स्वेत्रपालसिंह ने कहा है की ऐसा कोई ऑथेंटिक प्रूफ नहीं है की कोरोना वायरस हवा मे फैलता है। World health Organization के अनुसार  कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से जो छोटी छोटी बुँदे (ड्राप) निकलती है उसी से कोरोना का संक्रमण होता है जब ये बुँदे किसी व्यक्ति के कपड़ों,जमीन या अन्य किसी स्थान पर गिरते है और एक स्वस्थ व्यक्ति जब इन बूंदों के संपर्क मे आता है और अपने आँख ,नॉक और मुँह को छूता है और संक्रमित हो जाता है।

कोरोना वायरस ऐसे 4 स्टेज मे फैलता है

  1. STAGE-1 -  इस स्टेज में सिर्फ विदेश से आए लोगो में ही कोरोना के संक्रमण पाया जाता है। 
  2. STAGE-2 - इस स्टेज मे विदेश से लोटे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के direct संपर्क मे आने से होता है। जैसे परिवार मे।  
  3. STAGE-3  - इस स्टेज मे विदेश से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने से होता है जैसे समुदाय मे इस स्टेज मे Sourse का पता करना मुश्किल हो जाता है। 
  4. STAGE-4 - यह स्टेज भयानक होती है इसमे पुरे शहर,जिला,प्रदेश और देश मे कोरोना का संक्रमण फैलने लगता है यह स्टेज महामारी का रूप ले लेती है।  

याद रखें

साबुन और पानी से हाथ धोना खुद को सुरक्षित रखने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। साबुन में ऐसी शक्ति होती है,जिससे कोरोना वायरस हमारे हाथों के माध्यम से शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता। 

2 टिप्‍पणियां:
Write comment