भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म गुजरात के गाँधी नगर में 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। वे युवावस्था में ही अपने पिता के साथ स्टेशन पर चाय बेचा करता था नरेंद्र मोदी ने अपनी राजनितिक शुरुआत 1975 में इमरजेंसी के दौरान की थी।वर्ष 1975 में ही उन्हें "लोक संघर्ष समिति " का महासचिव बनाया गया था। 2014 में ही लोकसभा चुनाव जितने के बाद भारत के 15 प्रधानमंत्री बने उसके बाद फिर से 2019 में प्रधानमंत्री का पद संभाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौर के सबसे सफल व्यक्ति है।आज उनका 70 वे जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामना।
interesting facts related to narendra modi
- इनकी लोकप्रियता अन्य वैश्विक नेताओं जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प , ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से अधिक है।
- वर्ष 2015 में China international group द्वारा 9 देशों के सर्वे में में नरेंद्र मोदी घरेलु व अन्तर्राष्ट्रीय मामलों को सँभालने में सबसे अच्छा वैश्विक नेता बने।
- नरेंद्र मोदी एक बेहतर वाक कौशल के लिए जाते है।
- मोदी अपनी बेदाग शैली और अच्छे कपड़े पहनने वाले राजनेताओं में से एक है। इनके कपडे गुजरात के एक स्टोर " जेड ब्लू " ( store मालिक बिपिन चौहान ) से आते है जो नरेंद्र मोदी के पर्सनल टेलर है।
- मोदी जी के YouTube चैनल ( 76.6 लाख सब्सक्राइबर ) , ट्वीटर अकॉउंट ( 6.23 करोड़ फॉलोवर ), फेसबुक पेज (4.6 करोड़ फॉलोवर ), और इंस्टाग्राम अकॉउंट (4.91 करोड़ फॉलोवर ) है।
- नरेंद्र मोदी अपनी माँ ( हीराबेन ) से बहुत प्यार करते है। किसी भी नई पहल के पहले मोदी अपनी माँ से आशीर्वाद लेना नहीं भूलते।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं के लिए एक " स्टाइल आइकॉन " बन गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment