17 जुल॰ 2020

कोरोना काल में महानायक अमिताभ बच्चन की कविताएँ

महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना वायरस से रिलेटेड कविताए 

amitabh bachchan poems Related corona
कोरोना काल में महानायक अमिताभ बच्चन की कविताएँ : -
" मुश्किल बहुत है ,मगर वक्त ही तो है ,गुजर जाएगा ,गुजर जाएगा "
" माना मौत चेहरा बदलकर आई है ,माना रात काली है ,भयावह है ,गहराई है "
" जिंदा रहने का ये जो जज्बा हैं फिर असर लाएगा "
" मगर यकीन रख , मगर यकीन रख ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जायेगा "
" लोग दरवाजों पे ,रास्तों पे रुके बैठे हैं ,कई घबराएं हैं सहमे हैं , छिपे बैठे हैं "
" बहुतेरे इलाज बतावै जन जनमानस सब
केकर सुने केकर नहीं कौन बतावे ई सब
केउ कहस कलौंजी पीसो
केउ आंवला रस
केउ कहस घर में बैठो
हिलो न टस से मस
ईर कहन और वीर कहन
कि अइसा कुछ भी करो ना
बिन साबुन के हाथ धोइ के
केउ के भईया छुओ ना
हम कह भईया चलो हम कर देत हैं
जैसा बोलन सब
आबन देओ करोना फिरोना
ठेंगा दिखाव तब ! "

सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले बिग बी अमिताभ बच्चन बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए वही अभिषेक बच्चन ,ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को पास ही मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उनका इलाज उनके पारिवारिक डॉक्टर अंसारी कर रहे है। देशभर में लोग सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को जल्द ठीक होने होने की ईश्वर से दुआ मांग रहे है।

Amitabh Bachchan Official Blog - srbachchan.tumblr.com

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment