सोशल में Whatsapp बहुत ही उपयोग किया जाने वाला App है। इसका Use लगभग सभी स्मार्ट फोन यूजर करते है। इसका उपयोग पर्सनल और गवर्नमेंट दोनों ही जगह काफी उपयोग किया जाता है।सोशल मीडिया में मैसेजिंग का यह प्लेटफार्म बहुत ही पॉपुलर है। इसी के चलते whatsapp कंपनी भी अपने Users के लिए दिनों - दिन नए फीचर्स ला रही है। ऐसे ही कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
QR कोड से डायरेक्ट मैसेज और कांटेक्ट नंबर ऐड करें
Whatsapp का यह फीचर बहुत ही कारगर शाबित हो रहा है क्योकि इसके पहले आपको अपने फोन में जिन्हे मैसेज भेजना है उसके मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता था किन्तु QR Code फीचर की सहायता से आप सीधे फोन में अपना कांटेक्ट नंबर सेव कर सकते है साथ सीधे मैसेज भी सेंड कर सकते है। इसके लिए इन steps को फॉलो करें -
- whatsapp को Open कर ऊपर दाई ओर Hamburger Button ( तीन डॉट्स icons )पर क्लिक करें।
- उसके बाद Setting Option पर Click करें।
- आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे ऊपर की ओर बाई तरफ आपका नाम और ओर दाई तरफ QR कोड दिखाई देंगे।
- QR कोड पर क्लिक करने से एक ओर नया पेज खुलेगा जिसमे ऊपर दो ऑप्शन , दिखाई देगा ' MY CODE' कोड और SCAN CODE' स्कैन कोड की सहायता से आप किसी दूसरे whatsapp यूजर का कोड स्कैन कर मैसेज और कांटेक्ट नंबर बिना लिखे सेव कर सकते है। QR कोड को आप किसी माध्यम से शेयर कर सकते है। साथ ही अगर आपका QR कोड वायरल हो जाये और अनजान मैसेज आने लगे तो आप इस कोड को ऊपर दिए गए हैमबर्गर बटन पर क्लिक कर Reset कर सकते है।
Whatsapp कांटेक्ट लिस्ट से बिना chats और मीडिया डिलीट किए नाम छिपाए
इस फीचर की सहायता से आप अपना मीडिया Chats को बिना डिलीट किए whatsapp की कांटेक्ट लिस्ट से नाम hide कर सकते है इसके लिए आप whatsapp की कांटेक्ट लिस्ट में ग्रुप या पर्सनल कांटेक्ट को टैप करके रखे जिससे आपके सामने ऊपर Archive Chat ऑप्शन खुलेगा इस पर क्लिक कर hide कर सकते है। अगर Unhide करना हो तो आप जिस भी कांटेक्ट या ग्रुप को Unhide करना उसे सर्च करके टैप करे जिससे एक लिस्ट ओपन होंगी जिसमे Unarchive पर क्लिक कर दे।
whatsapp में आप ग्रुप या पर्सनल कॉन्टेक्ट किसमें अधिक मीडिया या डाटा का उपयोग करते है।
इस फीचर की सहायता से आप अपने whatsapp में यह पता लगा सकते है की आप कोनसे ग्रुप या पर्सनल कॉन्टेक्ट से मीडिया ( photos , audio ,video ) का अधिक उपयोग हुआ है साथ में किससे डाटा का अधिक उपयोग हुआ है ये भी पता कर सकते है। इसके लिए whatsapp के ऊपर दाई और hamburger ऑप्शन पर क्लिक करके Setting --> Data and Storag usage --> Storage usage पर क्लिक करते है जिससे usage data wise Descending रैंक बनती है जिससे पता कर सकते है की whatsapp में किस ग्रुप या पर्सनल कांटेक्ट के द्वारा सबसे अधिक मीडिया का या डाटा का use हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment